हर दिन कई केस ठीक होते हैं,कई केसों में आशा की किरण दिखती हैंपर कई केस बहुत तेज ठीक होते हैं,हर केस को शेयर करना मुश्किल होता हैं, बुखार सर्दी खांसी में होमियोपैथी से बहुत तेज रिजल्ट मिलता हैं,ढेर सारे बुखार के मरीजों का बुखार क्लीनिक पर कुछ ही मिनटों में उतर जाता हैं,सही दवा हैं तो मायने नहीं रखता कि डेंगू हैं या टायफायड हैं सब सही होता हैं।एक केस ….

सोलह साल की एक लड़की चेहरे पर बड़े बड़े मुंहासे लेकर आई ,डॉक्टर साहब ये मुंहासे ये फुंसियां मेरा चेहरा बिगाड़ रही हैं,ये देखिए पहले मैं कैसी थी अब कैसी होती जा रही हूं, मोबाईल में उन्होंने अपनी पुरानी फोटो दिखाई,इसे जल्दी से ठीक कर दीजिए,इसे बहुत गुस्सा और चिड़चिड़ापन होता हैं रोगी की मां ने बताया।
Mind fear disfigured of being
Mood repulsive
Mind irritability
के आधार पर hepar 6 की तीन खुराक से 8 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत चेहरे के मुंहासे गायब हो गए। होमियोपेथिक दवाइयों का असर बहुत जल्दी और तेज होता हैं,यह एक बार फिर सिद्ध हुआ।
