एक Belladonna का सिबेशियस सिस्ट का केस 

Share Now

एक पेशेंट अपने सिर में एक बड़ी सिस्ट की सूजन लेकर आया जो की 16 साल पुरानी थी उनके मित्र ने उन्हें बताया था लेकिन वह फिर भी अपनी इच्छा से आना नहीं चाहते थे।एक मेडिकल कैंप के जरिए वह हमारे क्लीनिक तक पहुंचे उनके मित्र ने एडवाइज दिया था कि वह ट्रीटमेंट ले ले इसलिए वह आए ।उन्होंने बताया कि 16 साल से सिस्ट है सर में लेकिन इससे कोई डिस्टरबेंस या कोई समस्या नहीं है ।सर्जन ने कहा था कि इसको ऑपरेट करके निकाल देंगे चूंकि मुझे प्रॉब्लम कोई नहीं थी , तो मैंने सर्जरी नहीं कराया ।

मुस्कुराते हुए उन्होंने यह बात कहा, उन्होंने कहा कि अब मैं हर चीज के लिए ट्रीटमेंट नहीं ले सकता हूं, अब बाल गिर रहे हैं  तो सिस्ट की सूजन  दिखने लगी है। मेरी आंख बहुत गर्म रहती है और जलती रहती है। लगभग हंसते/मुस्कुराते हुए उन्होंने हर चीज को कहा जो भी मैंने उनसे पूछा।

Mind delusion fire vision

Mind Frivolous 

Mind hide things desire to

Mind laughing talking when

Mind smiling general 

दवा आई belladona,30 पोटेंसी में एक डोज दिया,5 मिनट बाद जलन में 50 प्रतिशत की कमी आई।

2 माह बाद

Body heat कम हो गई

आंख की जलन समाप्त।

सिस्ट की सूजन में कमी नहीं आई बस खुजली शुरू हो गई

तो SL दिया।

6 माह बाद शरीर और आंख की जलन सही हो गई।

फिर से bell रिपीट किया

7 माह बाद

सिस्ट की सूजन खुली,नरम पड़ गई,गाढ़ा मवाद बाहर निकल गया।

Leave a Reply